ताजमहल के पार्श्व में शादी समारोह कराकर ठेकेदार ने उड़ाई सुप्रीम कोर्ट के नियमों की धज्जियां

यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट "प्रो पुअर टूरिज्म" के तहत ताजमहल के पार्श्व में चल रहे विकास कार्यों के तहत बनाई गई नवीन पार्किंग में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ठेकेदार ने शादी समारोह आयोजित करवा दिया

ताजमहल के पार्श्व में शादी समारोह कराकर ठेकेदार ने उड़ाई सुप्रीम कोर्ट के नियमों की धज्जियां

आगरा. एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार सरकार नई पर्यटन नीति से अनछुए पर्यटन स्थलों की काया पलटने की कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट "प्रो पुअर टूरिज्म" के तहत ताजमहल के पार्श्व में चल रहे विकास कार्यों के तहत बनाई गई नवीन पार्किंग में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ठेकेदार ने शादी समारोह आयोजित करवा दिया. ताजमहल के पार्श्व में चल रहे शादी समारोह की जानकारी होते ही पर्यटन विभाग में हड़कंप मच गया. खबर मिलते ही अधिकारियों मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से ठेकेदार को नोटिस जारी किया व सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही. 

बता दें कि थाना एत्माउद्दौला के अंतर्गत महताब बाग के कछपुरा क्षेत्र में ग्यारह सीढ़ी स्मारक के सामने पर्यटन विभाग ने माडर्न पार्किंग बनवाई है. यहां कैंटीन से लेकर विश्राम तक की व्यवस्था है. यहां बस से लेकर साइकिल तक पार्किंग की व्यवस्था है.खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर चुके हैं.

महताब बाग पार्किंग अनुबंध के मुताबिक ठेकेदार को यहां पार्किंग और कैंटीन के अलावा कोई और व्यावसायिक गतिविधि करने की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद नियमों दरकिनार कर ठेकेदार ने यहां टेंट लगवाकर शादी समारोह का कार्यक्रम कर दिया. इसके साथ ताजमहल से 500 मीटर की दूरी तक 300 डेसिबल से ज्यादा साउंड न बजने के सुप्रीम कोर्ट के नियम को तोड़ते हुए तेज आवाज में डीजे बजाया गया. इतना ही नहीं खाने पीने की पूरी व्यवस्था भी की गई और सरकारी बिजली का दुरुपयोग किया गया.
 
इसकी सूचना पर्यटन विभाग को की गई. इसके बाद विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा व सख्त कार्रवाई की मांग की गई. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के मैनेजर अतुल रोहतगी के अनुसार मुख्यालय को अनुबंध तोड़कर किये गए गलत कार्य की जानकारी देते हुए ठेका निरस्तीकरण के लिए मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है.