ममता की चुनावी रैली, अमित शाह पर साधा निशाना, किया दावा- शाह चुनाव आयोग के डेली रूटीन में दखल दे रहे हैं
ममता ने दावा किया कि केंद्र ने कोरोना, अंफान के वक्त बंगाल की मदद नहीं की
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़े बयान दिए हैं। ममता ने एक चुनावी रैली में दावा किया कि शाह चुनाव आयोग के डेली रूटीन में दखल दे रहे हैं। एक रैली में बनर्जी ने कहा कि क्या गृह मंत्री देश को चलाएंगे या यह तय करेंगे कि किसकी गिरफ्तारी होगी या पिटाई होगी, या वह यह तय करेगे कि कौन सी एजेंसी किसका पीछा करेगी? बांकुरा में रैली के दौरान बनर्जी ने बांकुरा में अपनी सार्वजनिक रैली के दौरान 'दुर्गा पाठ' का पाठ किया।
ममता ने दावा किया कि केंद्र ने कोरोना, अंफान के वक्त बंगाल की मदद नहीं की। बंगाल में बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे। बीजेपी बाहुबल के दम पर बंगाल चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। सीएम ने दावा किया कि चुनाव आयोग कौन चला रहा है? हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं। वह आयोग के रोजाना के कामकाज में हस्तक्षेप कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह के बंगाल दौरे का भी मजाक उड़ाया। सीएम ने कहा कि वह (गृह मंत्री अमित शाह) कोलकाता में साजिश कर रहे हैं। उद्योगपतियों के घरों पर छापे मारे जा रहे हैं. गृह सचिव को नोटिस दिया गया है। चुनाव के दौरान सरकारी अधिकारियों को क्यों परेशान किया जा रहा है? बनर्जी ने बांकुरा में चुनावी सभा में कहा कि मैं हर रोज 25-30 किमी. चलती हूं, लेकिन अभी खड़े होकर भी नहीं बोल पा रही हैं। जिसके पांव में चोट लगती है, वही जानता है।
ममता ने कहा कि डॉक्टरों ने आराम के लिए कहा था, लेकिन मैं नहीं रुकी. अगर मैं सोती रही तो बीजेपी जनता को असहनीय दर्द देगी। बीजेपी को मालूम है कि मुझे को रोका नहीं जा सकता है।