Bhandara hospital fire : नवजातों की मौत पर 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

राज्य के गृहमंत्री आज दोपहर 12.30 बजे भंडारा का दौरा करेंगे

Bhandara hospital fire : नवजातों की मौत पर 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

महाराष्ट्र के भंडारा के जिला अस्पताल में आग लगने की 10 नवजातों की मौत पर दुख जताते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। राज्य के गृहमंत्री आज दोपहर 12.30 बजे भंडारा का दौरा करेंगे। वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस  ने मृतक परिवारों के प्रति संवेदना जताई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दुख जता चुके हैं।

मामले की सूचना लगते ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दे दिए थे. पड़ताल को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया कि पहली नजर में आग की वजह शार्ट सर्किट प्रतीत होती है। फिलहाल इसकी जांच चल रही है. उन्होंने जानकारी दी कि वॉर्ड में कुल 17 बच्चे भर्ती थे। टोपे ने कहा कि जो भी नर्स और वार्ड ब्वाय थे, पूरी कोशिश करके 7 नवजातों को बचा पाये, लेकिन 10 बालकों की मृत्यु हुई है. सीएम ठाकरे ने सुबह ही स्वास्थ्य मंत्री समेत जिला कलेक्टर और एसपी में बात कर हालात जाने थे।

इधर, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी है। फडणवीस ने कहा 'भंडारा जिला अस्पताल में हुए आग्निकांड, जिसमें 10 बच्चों ने अपनी जान गंवा दी है। वह बेहद दुखद और परेशान करने वाला है।' उन्होंने लिखा, 'दुख की घड़ी में परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। इस मामले की ठीक तरह से जांच की जानी चाहिए और दोषियों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।'