Coronavirus Update : दिल्ली में 24 घंटों में साढ़े दस हजार कोरोना संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट 14% हुआ
इसके साथ ही दिल्ली में ऑक्सीजन की मांग पहले के मुकाबले थोड़ी कम हो गई है
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना के कहर को लेकर थोड़ी राहत देने वाली खबर सुनाई है।उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 15 दिनों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 35 फीसदी से घटकर 14 फीसदी हो गया है। इसके साथ ही दिल्ली में ऑक्सीजन की मांग पहले के मुकाबले थोड़ी कम हो गई है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर घट गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि देश की राजधानी में रोजोना की ऑक्सीजन डिमांग भी कम हुई है। अब दिल्ली रोजाना ऑक्सीजन की डिमांड घटकर 582 मीट्रिक टन हो गई है। हमने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि हमारा काम अब 582 मीट्रिक टन रोजाना ऑक्सीजन सप्लाई में चल जाएगा।
सिसोदिया ने बताया कि 15 दिन पहले दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट करीब 35 फीसदी पहुंच गया था। अब पॉजिटिविटी रेट करीब 14 फ़ीसदी आ चुका है. वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 10, 400 नये मामले आए हैं. इसके साथ ही अस्पतालों में बेड भी खाली हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना के 3,62,727 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए हैं, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई है. 37,10,525 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर कुछ सुधरकर 83.26 प्रतिशत हो गई है।