Delhi Weather Update: दिल्ली में आज फिर घना कोहरा कोहरा, हवा भी 'बहुत खराब', जानिए कैसा रहेगा मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है

Delhi Weather Update: दिल्ली में आज फिर घना कोहरा कोहरा, हवा भी 'बहुत खराब', जानिए कैसा रहेगा मिजाज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल रहा है। ठंड से राहत मिलने के बीच दिल्ली-एनसीआर में आज फिर घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी काफी कम है लेकिन फ्लाइट्स पर कोई असर नहीं है। दिल्ली एयरपोर्ट के मुताबिक सभी उड़ानें  सामान्य हैं। घने कोहरे की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक रह गई है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 300 के करीब है। मौसम विभाग ने शनिवार सुबह आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहने और घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।