बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला : आडवाणी के घर बंटी मिठाइयां, जय श्री राम का लगाया नारा

इस दौरान उन्होंने कहा कि  कि स्पेशल कोर्ट का आज का निर्णय अत्यंत महत्वपूर्ण है, जब ये समाचार सुना तो जय श्री राम कहकर इसका स्वागत किया

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला : आडवाणी के घर बंटी मिठाइयां, जय श्री राम का लगाया नारा

बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत में अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए 28 साल यानि छह दिसम्बर 1992 मामला पर फैसला आ गया है। कोर्ट ने सभी आरोपी को बरी कर दिया है। फैसले का स्वागत करते हुए आडवाणी के घर मिठाइयां बांटी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्पेशल कोर्ट का आज का निर्णय अत्यंत महत्वपूर्ण है, जब ये समाचार सुना तो जय श्री राम कहकर इसका स्वागत किया। 


आडवाणी ने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में विशेष अदालत के फैसले का मैं तहे दिल से स्वागत करता हूं। यह निर्णय राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रति मेरे व्यक्तिगत और भाजपा के विश्वास और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

बता दें कि विशेष अदालत के न्यायाधीश एस के यादव ने अपने फैसले में कहा कि बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की घटना पूर्व नियोजित नहीं थी, यह एक आकस्मिक घटना थी।

वहीं अदालत के फैसले के तत्काल बाद भाजपा के संगठन महासचिव बी एल संतोष ने ट्वीट किया, ‘‘बाबरी इमारत विध्वंस मामले में आरोपी सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है। अदालत ने विध्वंस के पीछ किसी प्रकार के षडयंत्र होने की बात को खारिज किया है। अदालत ने माना है कि विध्वंस उकसावे की तात्कालिक प्रतिक्रिया का परिणाम था। सत्य की जीत होती है।’