Kumkum Bhagya एक्ट्रेस की कम उम्र में निधन, बड़ी फिल्मों और सीरियल्स कर चुकी है काम, कलाकारों के बीच शोक की लहर

कार्डियक अरेस्ट की वजह से कम उम्र में उनका निधन हो गया है। जरीना रोशन खान 54 साल की थीं

Kumkum Bhagya एक्ट्रेस की कम उम्र में निधन, बड़ी फिल्मों और सीरियल्स कर चुकी है काम, कलाकारों के बीच शोक की लहर

टीवी जगत में कलाकारों को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है व 'कुमकुम भाग्य धारावाहिक फेम कलाकार जरीना रोशन खान इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है। कार्डियक अरेस्ट की वजह से कम उम्र में उनका निधन हो गया है। जरीना रोशन खान 54 साल की थीं। अपने एक्टिंग करियर में जरीना कई बड़ी फिल्मों और सीरियल्स का हिस्सा रहीं। कुमकुम भाग्य में वे इंदू दासी के किरदार में नजर आ रही थीं।

जरीना रोशन खान के निधन की खबर के बाद शो के मुख्य कलाकार शब्बीर आहलूवालियाऔर श्रीति झा समेत कई स्टार्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी। शब्बीर आहलूवालिया ने जराना रोशन खान के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह उन्हें किस करते दिख रहे हैं। फोटो शेयर करेत हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'ये चांद सा रोशन चेहरा।' इसके साथ ही उन्होंने ब्रोकन हार्ट इमोजी बनाई है।

वहीं श्रीति झा ने भी जरीना रोशन खान के साथ एक फोटो व वीडियो शेयर की जिसमें जरीना, श्रीदेवी के गाने 'हवा-हवाई' पर डांस करती नजर आ रही हैं। शो के अन्य एक्टर विन राणा यानि, पूरब ने भी अपने इंस्टाग्राम पर जरीना रोशन खान की एक फोटो शेयर की है और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

View this post on Instagram

Ye chand sa Roshan Chehera

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
3
wow
0