Farmers Protest Live: किसानों का फूटा गुस्सा, आज से भूख हड़ताल पर, PM की 'मन की बात' के वक्त पीटेंगे थाली
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) भी जुड़ेगा
भारतीय किसान यूनियन के नेता जगजीत सिंह डलेवाला ने सभी किसानों से अपील की है कि 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान पूरे समय थाली पीटते रहें। उन्होंने कहा, "हम सभी से अपील करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान 27 दिसंबर को जब तक वो बोलते रहें, सभी अपने घरों से थाली बजाएं।"
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) भी जुड़ेगा। किसान रैली आज नासिक से शुरू होगी और 22 दिसंबर को धुले में एक जनसभा होगी। किसान 1266 किमी की यात्रा कर दिल्ली पहुंचेंगे और 24 दिसंबर को प्रदर्शन में शामिल होंगे। किसान अपने साथ राशन लेकर आएंगे ताकि अधिक समय तक ठहर सकें। किसान दोपहर 1 बजे दिल्ली के लिए निकलेंगे।
पंजाब और हरियाणा से तीन बाइकर ग्रुप प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में आज सिंघू बॉर्डर पर पहुंचे हैं। लुधियाना के पंजाब एनफील्ड जनरेशन के सदस्य गुरप्रीत सिंह ने कहा है कि यहां आने का उनका मकसद किसानों को समर्थन देना और सेवा करना है।
Delhi: Three biker groups from Punjab & Haryana reached Singhu border today to express their solidarity with the protesting farmers.
— ANI (@ANI) December 20, 2020
“Our purpose of coming here is to extend support to farmers & do 'Sewa',” says Gurpreet Singh, member of Ludhiana based Punjab Enfield Generation pic.twitter.com/zOk2qBlNBz