कंगना रनौत एक बार फिर आई चर्चा में, महात्मा गांधी को लेकर दिया बयान, जानिए, क्या कहा...
इसी के साथ उन्होंने महात्मा गांधी पर भी निशाना साधा है और अच्छे पिता और पति होने पर सवाल उठाए है
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने रविवार को एक टीवी इंटरव्यू में बड़े खुलासे किए थे। अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शाही परिवार में मचे घमासान को लेकर ट्वीट किया है। इसी के साथ उन्होंने महात्मा गांधी पर भी निशाना साधा है और अच्छे पिता और पति होने पर सवाल उठाए है।
कंगना ने महात्मा गाधी पर निशाना साधते हुए लिखा- 'महात्मा गांधी पर अपने ही बच्चों द्वारा बुरे पिता होने का आरोप लगाया गया था। कई जगह इसका उल्लेख है कि वो अपनी पत्नी को घर से शौचालय साफ करने से मना करने के चलते घर से बाहर धकेल देते हैं। वो एक महान नेता थे जो एक महान पति नहीं हो सकते, लेकिन दुनिया माफ कर देती है जब बात एक आदमी की आती है।'
गौरतलब है कि कंगना ने सबसे पहले ट्वीट कर लिखा था- बीते कुछ दिनों से लोगों ने एक परिवार पर, एकतरफा कहानी सुनकर खूब गॉसिप की, जज किया, ऑनलाइन लिंच किया। मैंने कभी सास बहू और साजिश जैसे इंटरव्यू नहीं देखे क्योंकि ये चीजें मुझे उत्साहित नहीं करती हैं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि पूरे ग्लोब पर वो एकमात्र महिला शासक बची हैं।
For few past days, people gossiped, judged, online lynched a family based on one sided story at the cost of a family, I never saw the interview as sass, bahu, sajish type stuff never excites me. All I want to say is one woman the only ruling Monarch left on this globe (cont) pic.twitter.com/1RNlz9QND1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 12, 2021