'लाल टोपी भी केसरिया होने वाली है', जेपी नड्डा का अखिलेश यादव पर हमला
उन्होंने कहा कि उनकी लाल टोपी बहुत जल्द केसरिया होने वाली है.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेरठ में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनकी लाल टोपी बहुत जल्द केसरिया होने वाली है. अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन को मोदी की वैक्सीन बताने पर जेपी नड्डा ने कहा, 'यहां एक नेता है जो कह रहे थे कि ये मोदी की वैक्सीन है, ये भाजपा की वैक्सीन है इसे मत लगाना. आज मैं उनसे पूछता हूं कि कैसी लगी मोदी की वैक्सीन.' नड्डा ने दावा करते हुए कहा कि जब कोरोना काल शुरू हुआ तो सभी राजनीतिक पार्टियां आइसोलेशन में चली गईं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता जान हथेली पर लेकर राष्ट्र की सेवा में निकल गया.
समाजवादी पार्टी को घेरते हुए नड्डा ने कहा, 'आज सपा के नेता अपना पुराना चेहरा ढककर नए चेहरे में आने का प्रयास कर रहे हैं. ये नई सपा नहीं है, ये वही सपा है. पहले जब 15 आतंकी पकड़े गए थे, तब अखिलेश जी की सरकार ने उन्हें निर्दोष बताकर छुड़वा लिया, बाद में कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें फिर गिरफ्तार किया गया. हम प्रजातंत्र के पुजारी हैं. वो दंगातंत्र के पुजारी हैं.' नड्डा ने आगे दावा करते हुए बताया कि बीजेपी से पहले की सरकार में 5 साल यूपी में 700 से ज्यादा दंगे हुए जिसमें 112 लोग मारे गए.