सूत्र के मुताबिक से हुआ बड़ा खुलासा, कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी हो सकते है कांग्रेस में शामिल, ये है तारीख

कहा जा रहा है कि CPI नेता और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं

सूत्र के मुताबिक से हुआ बड़ा खुलासा, कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी हो सकते है कांग्रेस में शामिल, ये है तारीख

पंजाब और गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हल चल तेज हो गई है। दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री बदलने के बाद दूसरे नेता भी अब पाला बदलने लगे हैं। कहा जा रहा है कि CPI नेता और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। जबकि गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेस का हाथ थामने के लिए तैयार है। समाचार ऐजेंसी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि दोनों नेता के कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान 28 सितंबर को किया जा सकता है।


इसी महीने राजनीति गलियारों में दावा किया गया था कि कन्‍हैया कुमार ने कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। ये भी कहा गया कि कन्हैया एक नहीं, बल्कि दो बार राहुल से मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों बैठकों में प्रशांत किशोर भी मौजूद थे। हालांकि, कन्‍हैया कुमार ने राहुल गांधी से किसी भी तरह की मुलाकात की बात को लगातार खारिज किया है।