Bihar Vidhan Sahbha Election 2020 : भाजपा के बाद JDU ने भी जारी किया आपना घोषणा पत्र, जानिए क्या वादे किए..

इसी क्रम में एनडीए के घटक दल जेडीयू ने भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है

Bihar Vidhan Sahbha Election 2020 : भाजपा के बाद JDU ने भी जारी किया आपना घोषणा पत्र, जानिए क्या वादे किए..

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बीच भाजपा ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसी क्रम में एनडीए के घटक दल जेडीयू ने भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जनता दल यूनाइटेड का चुनावी मेनिफेस्टो जारी करने के समय पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम जनता के सामने सिर्फ सात निश्चय पेश कर रहे हैं, जिसमें 'युवा शक्ति बिहार की तरक्‍की' पर खास फोकस रहेगा।


बिहार जेडीयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने घोषणा पत्र जारी करने के बाद कहा, 'सीएम नीतीश कुमार की एक खासियत है कि अगर वे कोई वादा करते हैं तो उसे पूरा करते हैं, इसलिए सात निश्चय की बात की है। हमने दूसरी बार सात निश्चय की बात की है। साथ ही कहा कि आरजेडी द्वारा रोजगार को लेकर धोखा देने की बात की जा रही है। जबकि इस दौरान अशोक चौधरी ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्‍होंने जो योजनाएं बनाई हैं बिहार सरकार को 5 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी। युवाओं को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। वे बताएं कैसे 5 लाख करोड़ रुपये का बिहार बनाएंगे। यही नहीं, जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि आरजेडी जमीन लेकर नौकरी देती है।

जेडीयू का घोषणा पत्र

1.युवा शक्ति बिहार की प्रगति
2. सशक्त महिला,सक्षम महिला
3. हर खेत में सिंचाई का पानी
4. स्वच्छ गांव,समृद्ध गांव
5. स्वच्छ शहर, विकसित शहर
6. सुलभ संपर्कता
7. सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा