Google ने Doodle बना जोहरा सहगल की याद में किया कुछ खास, जानिए कौन हैं ये मशहूर अभिनेत्री
सहगल (Zohra Sehgal) देश की पहली कलाकारों में से थीं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Baccalaureate) पर ख्याति प्राप्त थी
हर दिन अपने डूडल (Doodle) से नई नई बातों को बताने वाले गूगल (Google) ने आज मंगलवार को प्रतिष्ठित भारतीय अभिनेत्री जोहरा सहगल (Zohra Sehgal) के सम्मान में डूडल द्वारा उन्हें याद किया है। सहगल (Zohra Sehgal) देश की पहली कलाकारों में से थीं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Baccalaureate) पर ख्याति प्राप्त थी। उन्हें 1998 में पद्म श्री, 2001 में कालिदास सम्मान (Kalidas Samman) और 2010 में पद्म विभूषण सहित देश के सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजा गया। गूगल अमूमन हर दिन किसी न किसी महान शख्सित को याद करते हुए डूडल बनाता है।
जानिए उनसे जुड़ी खास बातें..
- उनका जन्म सहारनपुर में ढोली खाल के पास मोहल्ला दाऊद सराय में 27 अप्रैल 1912 को पठान मुस्लिम परिवार में हुआ था।
- उनके बचपन का नाम साहेबजादी जोहरा बेगम मुमताज उल्ला खान था।
- उनके पिता मुमताज उल्ला खान और नातिका उल्ला खान उतर प्रदेश के रामपुर निवासी थे।
- सात बच्चों में तीसरे नंबर की जोहरा बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा वाली थीं, लेकिन अपनी रुचि के अनुसार नृत्य और रंगमंच में 14 साल तक सक्रिय रहने के बाद उनकी जवानी से लेकर बुढ़ापे तक का सफर फिल्मी दुनिया के नाम रहा।
- वह अकेली ऐसी शख्स रहीं, जिन्होंने पृथ्वीराज कपूर, पिछली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर नए जमाने के अभिनेता रणबीर कपूर तक के साथ अभिनय कर छाप छोड़ी।
- जोहरा ने अपनी पढा़ई क्वीन मैरी कॉलेज से पूरी की और उनके लिए कॉलेज में पर्दा रखना अनिवार्य था।
- जर्मनी के मैरी विगमैन बैले स्कूल में एडमीशन पाने वाली वह पहली भारतीय महिला बनीं।
- तीन साल तक यहां जोहरा ने नए जमाने का डांस सीखा।
- एक कार्यक्रम के दौरान जोहरा की मुलाकात भारत के मशहूर नर्तक उदय शंकर से हुई।