IMD Alert : केरल में हो सकती है भारी बारिश, आरेंज व येलो अलर्ट जारी, जानिए कहां हो सकती है भारी बारिश  

कर्नाटक में भी आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बेंगलुरु में बारिश के कारण यहां के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (KIAL) पर जल जमाव है

IMD Alert : केरल में हो सकती है भारी बारिश, आरेंज व येलो अलर्ट जारी, जानिए कहां हो सकती है भारी बारिश   

भारतीय मौसम विभाग ( IMD) ने सोमवार रात को ही केरल के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए मंगलवार के लिए आरेंज अलर्ट जारी कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी वहीं कुछ जगहों पर मध्यम बारिश का अनुमान है। कर्नाटक में भी आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बेंगलुरु में बारिश के कारण यहां के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (KIAL) पर जल जमाव है।

12 अक्टूबर यानि आज केरल के कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, अलाफुजा, अर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए मौसम विभाग की ओर से आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं त्रिशूर, पलक्कड, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासारगोड जिलों में हल्की बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सोमवार को जारी पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने बताया कि  अगले तीन दिनों तक मध्य महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण में में भी बादल गरजने के साथ बारिश की संभावना है। साथ ही तमिलनाडु व कर्नाटक के कुछ इलाकों में भी आज भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को दक्षिण पश्चिम मानसून को लेकर ट्वीट किया गया। इसमें बताया गया है कि झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून पूरी तरह वापस हो गया है।

महाराष्ट्र के मुंबई में सोमवार को बारिश हुई। मौसम विभाग ने मुंबई में शाम या रात को बारिश होने की भविष्यवाणी की थी। वहीं IMD ने चेन्नई और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, क्योंकि दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।