जानिए मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, बृहस्पतिवार के लिए आरेंज अलर्ट जारी, कैसा होगा इन राज्यों का हाल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे। कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं

जानिए मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, बृहस्पतिवार के लिए आरेंज अलर्ट जारी, कैसा होगा इन राज्यों का हाल

दिल्ली-एनसीआर के आसमान में मंगलवार सुबह से बादल छाए हुए हैं। इसके चलते हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे। कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। बुधवार से फिर अच्छी बारिश होने की संभावना है। बृहस्पतिवार के लिए तो आरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

इससे पहले रविवार की तरह सोमवार को भी दिल्ली में तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन गर्मी के तेवर फिर भी नरम ही रहे। कहीं- कहीं हल्की बारिश ही देखने को मिली। अलबत्ता, बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी दिन भर चलती रही। इसी का नतीजा रहा कि अधिकतम तापमान जहां सामान्य स्तर पर रहा वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे दर्ज हुआ। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 33.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। हवा में नमी का स्तर 73 से 97 फीसद रहा।