Coronavirus Vaccine : महामारी को लेकर बुरी खबर, सांस के रोगियों पर कोई वैक्सीन कारगर नहीं
हर दिन दुनिया भर के वैज्ञानिक इस महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन की खोज कर रहे है। वहीं WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन महामारी के बारे में हर रोज चेतावनी जारी कर रहा है
देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। हर रोज लाखों की संख्या में संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे है। भारत में यह आंकड़ा 56 लाख के ऊपर पहुंच गया है। हर दिन दुनिया भर के वैज्ञानिक इस महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन की खोज कर रहे है। वहीं WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन महामारी के बारे में हर रोज चेतावनी जारी कर रहा है।
सांस के रोगियों पर कारगर नहीं वैक्सीन
इसी क्रम में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर डॉ. बलराम भार्गव (Balram Bhargava) का कहना है कि कोरोना से संक्रमित सांस के रोगियों पर कोई भी वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) 100 फीसदी कारगर नहीं हो सकती। हालांकि, भार्गव ने ये भी कहा कि ऐसे मरीजों के लिए वैक्सीन को अधिकतम कारगर बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी।
वैक्सीन में होनी चाहिए ये तीन चीजें
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर डॉ. बलराम भार्गव (Balram Bhargava) के मुताबिक, 'कोई भी वैक्सीन कोरोना वायरस से संक्रमित सांस के रोगियों को 100 फीसदी सुरक्षित नहीं कर सकती। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने एक बयान में कहा था कि किसी भी वैक्सीन में तीन चीजें होनी चाहिए- सुरक्षा, इम्यूनिटी बढ़ाने की क्षमता और उसका कारगर होना। इसलिए मैं बता दूं कि ऐसे लोग जो सांस की बीमारियों (Respiratory Diseases) से जूझ रहे हैं, उनके लिए वैक्सीन पूरी तरह से काम नहीं कर पाएगी।'
भार्गव ने कहा, 'हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ये भी कहा है कि 50 फीसदी कारगर होने पर भी वैक्सीन को स्वीकार किया जा सकता है। वैसे हम 100 फीसदी का टारगेट लेकर चल रहे हैं। लेकिन ये 50 से 100 परसेंट के बीच ही रहेगा।'