मुंबई में भारी बारिश से हालात खराब, जारी हुआ Alert, आज छुट्टी का ऐलान, BMC ने घर पर रहने की दी सलाह
कई जगह लोग फंस गए है।फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और सुरक्षित जगह पर पहुंचाया
महाराष्ट्र मुंबई में कोरोना के कहर के साथ साथ बारिश का भी कहर जारी है। तेज मूसलाधार बारिश के चलते जगह-जगल भारी जलभराव हो गया है। सड़क तलाब बन गई है। पूरा शहर बारिश के पानी से लबालब भर गया है। कई जगह लोग फंस गए है।फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। मुंबई में हुई इस भारी बारिश का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है।
Brihanmumbai Municipal Corporation declares holiday for all pvt & govt establishments, except emergency services, after severe waterlogging and heavy rainfall in many parts of the city. Commissioner has appeared public to come out of their homes only if necessary: BMC. #Mumbai pic.twitter.com/2sGbbtr1yT
— ANI (@ANI) September 23, 2020
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ीं, इस कारण कई लोग स्टेशन पर घंटों फंसे रहे। इसके चलते भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो बुधवार को भी मुंबई में तेज बारिश हो सकती है। विभाग ने बादल छाए रहने और भारी बारिश का अनुमान जताया है।
#WATCH Maharashtra: Passengers were stranded at Sion railway station in Mumbai yesterday due to waterlogging following heavy downpour in the area. pic.twitter.com/cR3h3yCEab
— ANI (@ANI) September 22, 2020
BMC ने घर से न निकलने की ती सलाह
मुंबई की सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बीएमसी सभी सरकारी तथा निजी संस्थानों में आज छुट्टी की घोषणा कर दी है। इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाओं को ही अनुमति होगी। वहीं नगर निगम के आयुक्त ने लोगों से जरूरी होने पर ही घर से निकलने को कहा है।