मुंबई में भारी बारिश से हालात खराब, जारी हुआ Alert, आज छुट्टी का ऐलान, BMC ने घर पर रहने की दी सलाह

कई जगह लोग फंस गए है।फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और सुरक्षित जगह पर पहुंचाया

मुंबई में भारी बारिश से हालात खराब, जारी हुआ Alert, आज छुट्टी का ऐलान, BMC ने घर पर रहने की दी सलाह

महाराष्ट्र मुंबई में कोरोना के कहर के साथ साथ बारिश का भी कहर जारी है। तेज मूसलाधार बारिश के चलते जगह-जगल भारी जलभराव हो गया है। सड़क तलाब बन गई है। पूरा शहर बारिश के पानी से लबालब भर गया है। कई जगह लोग फंस गए है।फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। मुंबई में हुई इस भारी बारिश का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ीं, इस कारण कई लोग स्टेशन पर घंटों फंसे रहे। इसके चलते भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो बुधवार को भी मुंबई में तेज बारिश हो सकती है। विभाग ने बादल छाए रहने और भारी बारिश का अनुमान जताया है।

BMC ने घर से न निकलने की ती सलाह

मुंबई की सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बीएमसी सभी सरकारी तथा निजी संस्थानों में आज छुट्टी की घोषणा कर दी है। इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाओं को ही अनुमति होगी। वहीं नगर निगम के आयुक्त ने लोगों से जरूरी होने पर ही घर से निकलने को कहा है।