Punjab Politic : सिद्धू के साथ बैठक में हुई तीखी बहस, CM चन्नी ने कर दी कुर्सी छोड़ने की बात, कहा- 2 महीने में करके दिखाएं
रविवार शाम को पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू के साथ बैठक की
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू द्वारा कुछ मुद्दों को उठाते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी सार्वजनिक करने के एक दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सभी मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे और पार्टी का एजेंडा लागू किया जाएगा। रविवार शाम को पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू के साथ बैठक की। सिद्धू के करीबी माने जाने वाले मंत्री परगट सिंह भी वहां मौजूद लोगों में शामिल थे। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में चन्नी ने कहा, ‘चाहे 13 सूत्री हो, 18 सूत्री हो, 21 सूत्री हो या 24 सूत्री हो, जो भी एजेंडा होगा उसे लागू किया जाएगा। कोई बिंदु छूटेगा नहीं।’
सिद्धू की चिट्ठी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह ठीक है कि उन्होंने (सिद्धू ने) मुद्दों को उठाया… हमें पार्टी की विचारधारा को लागू करना होगा. पार्टी सर्वोच्च है. सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा.’ सिद्धू ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए पत्र लिखकर समय मांगा है. पत्र में उन्होंने कुछ मुद्दों को उठाया है, जिसे सरकार को ‘पूरा करना चाहिए’ और कहा कि यह चुनावी राज्य के ‘पुनरुत्थान और ऋणमुक्ति के लिये आखिरी मौका’ है।
रविवार को सिद्धू ने AICC ऑब्जर्वर हरीश चौधरी, राहुल गांधी के सहयोगी कृष्णा अल्लावरू और कैबिनेट मंत्री परगट सिंह की मौजूदगी में दोपहर 1:15 बजे तक चन्नी के साथ बैठक की। सोमवार को पंजाब भवन में सिद्धू, चौधरी और अल्लावरू के बीच छह घंटे से अधिक समय तक एक और बैठक चली।