Coronavirus के तीसरे रूप Kappa Covid Variant का कहर, राजस्थान में 11 नए मामलों की पुष्टि
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के अनुसार, राज्य में कप्पा कोविड -19 संस्करण के 11 मामलेे पाये गए हैं
उत्तर प्रदेश के बाद, राजस्थान में कोरोना वायरस के कप्पा वैरिएंट (Kappa Covid Variant) के मामलों का पता चला है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के अनुसार, राज्य में कप्पा कोविड -19 संस्करण के 11 मामलेे पाये गए हैं, जिनमें से तीन-तीन मामले इसकी राजधानी जयपुर और अलवर से, दो बाड़मेर से और एक भीलवाड़ा से है। इनमें से नौ नमूनों का दिल्ली से कप्पा वैरिएंट के लिए टेस्ट पॉजिटिव आया है जबकि दो का जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में टेस्ट पॉजिटिव आया है।
बता दें कि इससे पहले, उत्तर प्रदेश ने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में 109 नमूनों का टेस्ट किया गया था, जिनमें से दो नमूनों की रिपोर्ट कप्पा वैरिएंट पॉजिटिव आयी थी जबकि 107 मामले डेल्टा वैरिएंट के पाये गए थे।
उत्तर प्रदेश के बाद, राजस्थान में कोरोना वायरस के कप्पा वैरिएंट (Kappa Covid Variant) के मामलों का पता चला है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के अनुसार, राज्य में कप्पा कोविड -19 संस्करण के 11 मामलेे पाये गए हैं, जिनमें से तीन-तीन मामले इसकी राजधानी जयपुर और अलवर से, दो बाड़मेर से और एक भीलवाड़ा से है। इनमें से नौ नमूनों का दिल्ली से कप्पा वैरिएंट के लिए टेस्ट पॉजिटिव आया है जबकि दो का जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में टेस्ट पॉजिटिव आया है।
बता दें कि इससे पहले, उत्तर प्रदेश ने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में 109 नमूनों का टेस्ट किया गया था, जिनमें से दो नमूनों की रिपोर्ट कप्पा वैरिएंट पॉजिटिव आयी थी जबकि 107 मामले डेल्टा वैरिएंट के पाये गए थे।