Video Viral : किसान के इस वीडियो ने जीत लिया दिल, एक पैर से कर रहा है खेती
दरअसल इस वीडियो वीडियो में जो किसान दिख रहा है, उसका एक पैर नहीं है लेकिन फिर भी वो शिद्दत के साथ खेत में काम कर रहा है
सोशल मीडिया में इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। ये वीडियो देश के एक किसान का है, लेकिन ये वीडियो इतना खास है कि सबका दिल छू लिया। दरअसल इस वीडियो वीडियो में जो किसान दिख रहा है, उसका एक पैर नहीं है लेकिन फिर भी वो शिद्दत के साथ खेत में काम कर रहा है। अगर अभी भी आप जिंदगी में काम से बचने के बहाने खोजते रहते हो तो ये वीडियो हो सकता है आपको झकझोर दे, जगा दे कि अब जो भी दुनिया में छा जाना है।
No words can do justice to this video.
— Madhu Mitha, IFS (@IfsMadhu) September 17, 2020
Thank you. pic.twitter.com/Qqj6P4kXtz
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स लकड़ी की बैसाखी के सहारे खेतों में काम कर रहा है। उसका एक पैर नहीं है लेकिन वो फिर भी खेत में बड़ी ही शिद्दत के साथ काम कर रहा है। वीडियो को 2 लाख 19 हजार व्यूज तो मिल चुके हैं। हालांकि ये नहीं पता कि वीडियो कहां का है।