फिर गिरा सोना, चांदी की हालत खराब, जानिए आज के ताजा रेट

चांदी 1,292 रुपये की गिरावट के साथ 59,590 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 60,882 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

फिर गिरा सोना, चांदी की हालत खराब, जानिए आज के ताजा रेट

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव गुरुवार को 284 रुपये की गिरावट के साथ 46,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सेशन में यह कीमती धातु 46,984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी भी गुरुवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. चांदी 1,292 रुपये की गिरावट के साथ 59,590 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 60,882 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,800 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 22.34 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी. “सोने की कीमतें गुरुवार को COMEX में हाजिर सोने की कीमतों में आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,800 अमरीकी डालर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थीं. अमेरिकी फेडरल की ब्याज दरों में समय से पहले बढ़ोतरी होने की संभावनाओं के बीच सोने की कीमतों पर प्रेशर देखा गया.