Gold Price Today : सोना है कि गिरता ही जा रहा, चांदी की चमक भी फीकी, जानिए ताजा रेट

चांदी भी 369 रुपये की गिरावट के साथ 60,625 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 61,222 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

Gold Price Today : सोना है कि गिरता ही जा रहा, चांदी की चमक भी फीकी, जानिए ताजा रेट

राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव मंगलवार को 597 रुपये की गिरावट के साथ 46,814 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सेशन में यह कीमती धातु 47,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी भी 369 रुपये की गिरावट के साथ 60,625 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 61,222 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,804 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 22.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का स्पॉट प्राइस 302 रुपये टूट गया. COMEX पर आई गोल्ड की कीमतों में गिरावट के बाद ओवरनाइट ये प्रभाव देखा गया.

गौरतलब है कि 2021 में सोने में ग्लोबल मार्केट में 3.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जो 2015 के बाद की इसकी सबसे बड़ी सालाना गिरावट है. सेंट्रल बैंक धीरे-धीरे कोरोना महामारी के दौरान उठाए गए राहत के कदमों को अब महंगाई से निपटने के लिए पीछे खींचते नजर आ रहे हैं, जिसका असर सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है

आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.