रिया के पक्ष में आया एक दोस्त, कहा- सुशांत के साथ वक्त बिताने के लिए रिया ने ठुकरा दिए थे फिल्मों के ऑफर, किए कई और खुलासे
सुशांत सिंह के दोस्त व आसपास पड़ोसियों से लगातार सीबीआई पूछताछ कर रही हैं
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर हर रोज नए खुलासे सामने आ रहे है। इस केस को लेकर सीबीआई ने शिकंजा कस दिया है। सुशांत सिंह के दोस्त व आसपास पड़ोसियों से लगातार सीबीआई पूछताछ कर रही हैं। वहीं अब तक रिया की तरफ से मामले को लेकर किसी ने भी कुछ भी नहीं कहा था। लेकिन अब रिया चक्रवर्ती के कुछ दोस्त सामने आए हैं और उन्होंने रिया का पक्ष लोगों के सामने रखा है।
रिया चक्रवर्ती के कुछ दोस्त हाल ही में मीडिया के सामने आए। एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान इन्होंने अपनी जानकारी गुप्त रखने की शर्त पर बात की। इस दौरान रिया के एक दोस्त ने बताया कि सुशांत से मिलने के बाद रिया एकदम बदल गई थीं। उन्होंने कहा, 'सुशांत की बीमारी को लेकर रिया काफी सीरियस थीं। यहां तक कि रिया ने सुशांत की तबीयत का ध्यान रखने के लिए एक-दो फिल्मों के ऑफर तक ठुकरा दिए थे।
सुशांत अपने बाइपोलर डिसऑर्डर की रिपोर्ट को इंडस्ट्री के सामने नहीं लाना चाहते थे। सुशांत को लगता था कि उनका अपार्टमेंट, उनकी मानसिक स्थिति के लिए ठीक नहीं है और इसलिए वो इसे छोड़कर 2019 में रिया के साथ एक नए घर में शिफ्ट हो गए।'
एक अन्य दोस्त ने अपनी बात रखते हुए बताया कि रिया और सुशांत ने पुराने स्टाफ को क्यों बदला। रिया के दोस्त ने बताया कि, 'सुशांत सिंह राजपूत पुराना घर छोड़ने के बाद एक ऐसे घर में रहना चाहते थे, जिसकी छत काफी बड़ी हो। 2019 में जब रिया और सुशांत नए घर में शिफ्ट हुए तो उन्होंने अपना ज्यादातर स्टाफ भी बदल दिया। स्टाफ को इसलिए बदला गया, क्योंकि दोनों नहीं चाहते थे कि सुशांत की मानसिक हालत को लेकर किसी तरह की कोई खबर मीडिया में लीक हो।'
वहीं उन्होंने आगे कहा कि, 'इस दौरान सुशांत ने लोगों से मिलना-जुलना भी बंद कर दिया था और दोनों अक्सर लास्ट मिनट पर किसी भी प्रोग्राम को कैंसल कर देते थे। एक दिन रिया ने मुझे ऐसे ही एक प्रोग्राम से ठीक पहले मैसेज किया कि सुशांत की तबीयत ठीक नहीं है और इसलिए वो उसके साथ वहीं रुकना चाहती है। सुशांत की देखभाल करने के लिए रिया ने अपना करियर तक दांव पर लगा दिया। जब आप किसी के प्यार में बहुत ज्यादा डूब जाते हैं तो आप वो सबकुछ महसूस करते हैं, जो आपका पार्टनर महसूस करता है। उसका दर्द आपको अपना दर्द लगने लगता है।'