8वीं क्लास के बच्चे का कारनामा, पिता ने नहीं दिलाई साइकिल तो स्कूटर से बना ली खुद

पंजाब के लुधियाना जिले के गांव लख्खोवाल निवासी हरमनजोत को साइकिल चाहिए थी, लेकिन उसके पिता कोरोना महामारी फैलने के चलते उसे नई साइकिल खरीद कर नहीं दे सके

8वीं क्लास के बच्चे का कारनामा, पिता ने नहीं दिलाई साइकिल तो स्कूटर से बना ली खुद

नई दिल्ली. जुनून किसी भी चीज का हो सकता है। एेसा ही जुनून एक 8वीं क्लास के छात्र में देखा गया। छात्र का एेसा कारनामा जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। दरअसल पंजाब के लुधियाना जिले के गांव लख्खोवाल निवासी हरमनजोत को साइकिल चाहिए थी, लेकिन उसके पिता कोरोना महामारी फैलने के चलते उसे नई साइकिल खरीद कर नहीं दे सके। जिसके चलते उसने पिता की मदद से खुद ही घर पर साइकिल बना ली, जो एक स्कूटर जैसे दिखती है। 

साइकिल आगे से स्कूटर जैसी है और उसे पैडल मारकर चलाया जा सकता है। हरमनजोत ने बताया कि उसने यह साइकिल खुद बनाई है और इसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं, लेकिन मुझे इसे चलाने में बहुत मजा आता है।