भाजपा का दावा- क्लब हाउस चैट में दिग्विजय बोले, आर्टिकल 370 करेंगे बहाल; फारूक अब्दुल्ला ने कहा- शुक्रिया

भाजपा का दावा है कि दिग्विजय सिंह ने क्‍लब हाउस पर चैट के दौरान कांग्रेस के सत्‍ता में आने पर जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 पर पुनर्विचार करने को कहा है

भाजपा का दावा- क्लब हाउस चैट में दिग्विजय बोले, आर्टिकल 370 करेंगे बहाल; फारूक अब्दुल्ला ने कहा- शुक्रिया

दिग्विजय सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार वह जम्‍मू-कश्‍मीर पर बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। ऐसे में भाजपा ने उनपर हमला करना शुरू कर दिया है। भाजपा का दावा है कि दिग्विजय सिंह ने क्‍लब हाउस पर चैट के दौरान कांग्रेस के सत्‍ता में आने पर जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 पर पुनर्विचार करने को कहा है। सोशल मीडिया पर ये मुद्दा गरमा गया है। दिग्विजय ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर विपक्षियों की समझ पर सवाल उठाया है। भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने पूछा है कि क्‍या कांग्रेस पार्टी का भी इस मुद्दे पर यही स्‍टेंड है? राहुल गांधी को जल्‍द से जल्‍द ये स्‍पष्‍ट करना चाहिए। हालांकि, कांग्रेस की ओर से इस बारे में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने दिग्विजय सिंह को इस मुद्दे को उठाने के लिए शुक्रिया कहा है।

दिग्विजय सिंह की क्लब हाउस चैट पर टिप्पणी करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं (कांग्रेस नेता) दिग्विजय सिंह जी का बहुत आभारी हूं। उन्होंने लोगों की भावनाओं को अन्य पार्टियों के रूप में महसूस किया है, जिन्होंने इसके बारे में भी बात की है। मैं इसका दिल से स्वागत करता हूं। साथ ही उम्मीद करता हूं कि सरकार इस पर फिर से गौर करेगी।'