Kisaan Andolan : किसानों ने चेतावनी दी 3 बजे फैसला नहीं हुआ तो बैरिकेड तोड़कर जंतर मंतर जाएंगे, कनाडा के पीएम ट्रूडो बोले- भारत में हालात चिंताजनक
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है। आज दोपहर तीन बजे विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच बातचीत होगी
नए कृषि कानूनों के खिलाफ चार राज्यों (पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी) के किसान पिछले पांच दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर जमे हुए हैं। किसानों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्र सरकार एक्टिव हो गई है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है। आज दोपहर तीन बजे विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच बातचीत होगी। सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बातचीत की अगुवाई करेंगे। उनके साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर 3 बजे फैसला नहीं हुआ तो बैरिकेड तोड़कर जंतर मंतर जाएंगे।
वहीं किसान आंदोलन के बीच गाजीपुर-गाजियाबाद (दिल्ली-यूपी बॉर्डर) पर किसानों की पुलिस के साथ झड़प हुई है, किसानों ने बैरिकेड्स हटा दिए हैं।
हरियाणा से लगे दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर को पुलिस ने आज लगातार दूसरे दिन बंद कर रखा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि दिल्ली से हरियाणा आवाजाही के लिए झारोदा, धनसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी NH-8, बिजवासन, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर से मूवमेंट कर सकते हैं। ये बॉर्डर खुले हुए हैं. बदोसराय और झटीकरा बॉर्डर से सिर्फ टू-व्हीलर को ही जाने दिया जा रहा है।
वहीं इश दौरान दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने टिप्पणी की है। ट्रुडो ने कहा- 'भारत में हालात चिंताजनक हैं. कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार की रक्षा करेगा। कनाडा ने भारत सरकार से अपनी चिंता ज़ाहिर की।
#WATCH Protesting farmers use a tractor to remove barricading done at Ghazipur-Ghaziabad (Delhi-UP) border#FarmersProtest #Ghaziabad pic.twitter.com/g3VfCMFEAI
— ANI (@ANI) December 1, 2020