रिपोर्ट में ट्रंप को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, राष्ट्रपति बने रहने के लिए की तरकीब, अधिकारी को फोन कर कहा-11780 वोट का जुगाड़ करो
अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई राष्ट्रपति हार के बाद भी पद पर बने रहने के लिए हर तरकीब अपना रहा हो
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत की औपचारिक पुष्टि हो चुकी है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप अभी भी हार मानने को तैयार नहीं हैं। अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई राष्ट्रपति हार के बाद भी पद पर बने रहने के लिए हर तरकीब अपना रहा हो। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक फ़ोन रिकॉर्डिंग सामने आई है। इसमें ट्रंप जार्जिया प्रांत के शीर्ष चुनाव अधिकारी को अपने जीतने लायक वोटों का जुगाड़ करने के लिए कह रहे हैं।
न्यूज़ एजेंसी 'रॉयटर्स' के मुताबिक वॉशिंगटन पोस्ट ने शनिवार को ये रिकॉर्डिंग जारी की है. इस रिकॉर्डिंग में ट्रंप रिपब्लिकन सेक्रेट्री ऑफ स्टेट ब्रेड रेफ़ेनस्पर्जर से कह रहे हैं, 'मैं बस 11780 वोट चाहता हूं. इसका इंतजाम किया जाए.' वहीं, इसके जवाब में रेफ़ेनस्पर्जर ट्रंप से कह रहे हैं कि जॉर्जिया के नतीजे सहीं हैं. अभी कुछ नहीं हो सकता।
President Trump pressured Georgia Secretary of State Brad Raffensperger, a fellow Republican, to ‘find’ enough votes to overturn his defeat to Joe Biden in the state, according to audio of a Saturday phone call obtained by the Washington Post https://t.co/Bq11goyumy
— Reuters (@Reuters) January 3, 2021