Delhi Weather Update : रातभर हुई बारिश से बेहाल हुई दिल्ली, IMD ने आने वाले दिन को लेकर दी चेतावनी, जारी किया Orange Alert

बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों (India Meteorological Department) में जलभराव हो गया है। सभी सड़कों पर लबालब पानी दिखने लगा

Delhi Weather Update : रातभर हुई बारिश से बेहाल हुई दिल्ली, IMD ने आने वाले दिन को लेकर दी चेतावनी, जारी किया Orange Alert

नई दिल्ली. Delhi Weather Update, Weather Alert: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में कल रात से हो रही बारिश (Heavy Rain) रुकने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों (India Meteorological Department) में जलभराव हो गया है। सभी सड़कों पर लबालब पानी दिखने लगा। जलजमाव होने से कई क्षेत्रों में आवागमन (Delhi Weather Update) प्रभावित हुआ है। मयूर विहार (Mayur Vihar) फेज-3 और नोएडा के सेक्टर 39 में रिहायशी कॉलोनियों में भारी जलजमाव देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी जल जमाव की वजह से ट्रैफिक थम सा गया है।

दीवार गिरने से कार क्षतिग्रस्त

कई स्थानों पर लोग पानी भरे मार्गों पर वाहनों चालक और पैदल यात्री जूझते दिखे। पुलिस ने कहा कि दक्षिण दिल्ली के साकेत में जे-ब्लॉक में एक स्कूल की दीवार गिरने से सात कार क्षतिग्रस्त हो गईं। 

ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दिन में बारिश के संबंध में दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कहा कि दिल्ली में किराड़ी, बुराड़ी और रोहिणी समेत 16 विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति रही। सात विभिन्न स्थानों पर पेड़ गिरे और आठ स्थानों पर इमारतों के हिस्से गिर पड़े। सात विभिन्न स्थानों पर पेड़ गिरे और आठ स्थानों पर इमारतों के हिस्से गिर पड़े।

इन जगहों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज दिन में दिल्ली और आसपास के कई जगहों पर बिजली चमकने के साथ-साथ मध्यम स्तर से लेकर उच्च स्तर की बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक पूरी दिल्ली, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, दादरी, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, सोहना, मोदीनगर, पिलखुआ, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, मेरठ, सियाना, खारकोडा, पलवल, होडल. नूह, झज्झर, हापुड़, फार्रुख नगर आदि जगहों पर बारिश के आसार हैं।