Weather Update : दिल्ली ने तोड़ा 120 साल का रिकॉर्ड, जोरदार बारिश से बदला मौसम
मौसम विभाग के वैज्ञानिक पहले ही दिल्ली-एनसीआर में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और राजधानी के साथ-साथ आसपास के इलाकों में भी बारिश का अनुमान जाहिर कर चुके थे
शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर के मौसाम ने अचानक एक बार फिर से करवट ले ली है। तेज हवाओं और घने बदलों के साथ दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की-हल्की बारिश हो रही है। सुबह से हवाओं में ठंडक भी है। कई इलाकों में मूसलाधार बरसात की शुरुआत हुई। फिर रुक-रुक कर बरसात होने लगी। मौसम विभाग के वैज्ञानिक पहले ही दिल्ली-एनसीआर में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और राजधानी के साथ-साथ आसपास के इलाकों में भी बारिश का अनुमान जाहिर कर चुके थे।
मौसम विभाग की मानें तो तूफान (Taukate) के साइड इफेक्ट और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। अचानक हुए इस बदलाव के कारण पिछले 3 दिनों में तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को दिल्ली का तापमाल 26 डिग्री दर्ज किया है।
बता दें कि बुधवार को दिल्ली एनसीआर में जो बारिश शुरू हुई वह अगले दिन गुरुवार सुबह तक जारी रही, जिसके चलते मौसम ने कई रिकॉर्ड बनाए। मौसम विभाग की मानें तो 1900 के बाद दिल्ली में अब जाकर इतनी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले कभी दिल्ली में इतनी बारिश मौसम विभाग में दर्ज नहीं की है।