23 जनवरी को दिल्ली में रहेगा रूट डायवर्जन, निकलने से पहले जान लीजिए ये जरूरी Traffic Advisory

यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परेड की रिहर्सल 23 जनवरी की सुबह 9.50 बजे विजय चौक से शुरू होगी

23 जनवरी को दिल्ली में रहेगा रूट डायवर्जन, निकलने से पहले जान लीजिए ये जरूरी Traffic Advisory

गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल 23 जनवरी को है। इसके मद्देनजर कई मुख्य मार्गों पर यातायात में परिवर्तन किया गया है। इसमें नई दिल्ली के कई मार्ग 22 जनवरी की शाम को ही बंद कर दिए जाएंगे। यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परेड की रिहर्सल 23 जनवरी की सुबह 9.50 बजे विजय चौक से शुरू होगी। यह राजपथ, अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, प्रिसेंज पैलेस, तिलक मार्ग, रेडियल रोड, सी हैक्सागन होती हुई नेशनल स्टेडियम में समाप्त होगी।

यहां से है रास्ता साफ

उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-आइपी फ्लाईओवर-राजघाट से रिंग रोड पर जा सकते हैं। वहीं, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग-एम्स चौक, रिंग रोड धौला कुआं, शंकर रोड, होते हुए मंदिर मार्ग जाया जा सकता है।