Delhi Coronavirus :दिल्ली में 60 दिन बाद आए इतने कम केस, रिकवरी रेट 95.5%

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 7 हजार 831 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए. साथ ही रिकवरी दर बढ़कर 95.5 फीसदी हो गई है

Delhi Coronavirus :दिल्ली में 60 दिन बाद आए इतने कम केस, रिकवरी रेट 95.5%

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3231 नए केस सामने आए हैं और 233 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। एक अप्रैल के बाद से एक दिन में ये सबसे कम केस का आंकड़ा है। एक अप्रैल को 2790 केस आए थे। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 7 हजार 831 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए. साथ ही रिकवरी दर बढ़कर 95.5 फीसदी हो गई है। 7 अप्रैल के बाद से ये दर सबसे ज्यादा है, 7 अप्रैल को रिकवरी दर 95.57 फीसदी थी। वहीं संक्रमण दर घटकर 5.5 फीसदी हो गई है।


गौरतलब है कि 6 अप्रैल के बाद से संक्रमण दर सबसे कम है, 6 अप्रैल को संक्रमण दर 4.93 फीसदी थी। वहीं 24 घंटे में 233 की मौत के बाद कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 22,579 हो गया है। दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 40,214 हो गई है। सक्रिय मरीजों की ये संख्या 12 अप्रैल के बाद सबसे कम है. 12 अप्रैल को 38,095 संख्या थी। वहीं होम आइसोलेशन में 23,851 मरीज हैं। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 2.85 फीसदी हो गई है। सक्रिय कोरोना मरीजों की ये दर 7 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 7 अप्रैल को दर 2.81 फीसदी थी।