ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश के लिए दिल्ली मेट्रो ने भी बढ़ाई सख्ती, जानिए अब क्या नया कदम उठाया
अब ये 15 उड़न दस्ते मेट्रो की अलग-अलग लाइनों पर चलेंगे और जो यात्री गाइड लाइंस का पालन करते हुए नहीं मिलेगा उसको दंडित किया जाएगा
राजधानी में येलो अलर्ट जारी होने के बाद अब मेट्रो प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है। संक्रमण को फैलने से रोकने के तहत मेट्रो की ओर से अपने फ्लाइंग स्कवायड(उड़न दस्ता) की संख्या भी बढ़ा दी है। अभी तक मेट्रो की लाइनों पर 6 उड़न दस्ते चल रहे थे जिनकी संख्या बढ़ाकर अब 15 कर दी गई है। अब ये 15 उड़न दस्ते मेट्रो की अलग-अलग लाइनों पर चलेंगे और जो यात्री गाइड लाइंस का पालन करते हुए नहीं मिलेगा उसको दंडित किया जाएगा। उससे पेनाल्टी वसूल की जाएगी। मेट्रो प्रशासन की ओर से बुधवार को इस बारे में अधिकारिक रूप से जानकारी भी दी गई।
मेट्रो के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल की ओर से बताया गया है कि कोविड -19 प्रसार को रोकने के लिए गहन उपायों के तहत, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में 15 उड़न दस्तों को तैनात किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रियों द्वारा ट्रेनों और परिसरों के अंदर कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाता है। दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए चेकिंग ड्राइव की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। जो लोग नियमों का पालन करते हुए नहीं मिलेंगे उनको मौके पर ही दंडित भी किया जा रहा है।
नए दिशानिर्देशों के अनुसार ट्रेनों के अंदर और स्टेशन परिसर में लगातार घोषणाएं की जा रही हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का सख्त तरीके से पालन करने की सलाह दी जा रही है। यात्रियों से ये भी अपील की जा रही है कि वे यदि उनको मेट्रो से किसी जगह की यात्रा करनी है तो इन दिनों की परिस्थिति को देखते हुए वो यात्रा की योजना पहले से बना लें। मेट्रो से यात्रा करने वालों से ये भी कहा जा रहा है कि वो अपने आवागमन के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें। अति आवश्यक होने पर ही उन्हें मेट्रो से यात्रा करनी चाहिए।