BIG BREAKING : इस बड़े युवा क्रिकेटर ने किया सुसाइड, वर्ल्ड कप का रह चुके थे हिस्सा, मचा हड़कंप
21 साल के सौजिब बांग्लादेश की अंडर 19 टीम का हिस्सा भी रह चुके थे। इस टीम की कमान सैफ हसन ने संभाली थी
कोरोना काल के बीच एक औऱ बुरी खबर आ रही है, जहां बांग्लादेश के पूर्व अंडर 19 क्रिकेटर मोहम्मद सौजिब ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 14 नवंबर शनिवार को अपने घर पर सुसाइड कर लिया। 21 साल के सौजिब बांग्लादेश की अंडर 19 टीम का हिस्सा भी रह चुके थे। इस टीम की कमान सैफ हसन ने संभाली थी। वह बतौर स्टैंड बाय खिलाड़ी न्यूजीलैंड भी गए थे, मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। यह युवा बल्लेबाज बांग्लादेश की अंडर 19 एशिया कप टीम का भी हिस्सा रह चुका था।
2018 में उन्होंने शिनेपुकुर की तरफ से लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 9, 0 और नाबाद 1 रन बनाए थे। हालांकि मार्च 2018 से उन्होंने एक भी प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला था। सौजिब आगामी बंगबंधु टी20 कप के ड्रॉफ्ट का भी हिस्सा नहीं थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड गेम डेवलपमेंट्स मैनेजर अबु इनाम मोहम्मद ने दुख जताते हुए कहा कि टूर्नामेंट से बाहर रहने के कारण शायद सोजैब ने यह खतरनाक कदम उठाया।
बीडी क्रिकटाइम से बात करते हुए अबु ने कहा कि सौजिब सैफ और आफिफ हुसैन के साथ हमारे 2018 बैच की अंडर 19 टीम का हिस्सा थे। वर्ल्ड कप में स्टैंडबाय थे. एशिया कप में वह श्रीलंका के खिलाफ खेल चुके थे। अबु ने कहा कि उनकी मौत की खबर सुनकर दुख हुआ।