Coronavirus Updates: नहीं घट रही है मौतों की संख्या, नए केस 3 लाख से कम, लेकिन मौतें अभी भी 4100 पार 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय  के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.81 लाख नए केस सामने आए हैं

Coronavirus Updates: नहीं घट रही है मौतों की संख्या, नए केस 3 लाख से कम, लेकिन मौतें अभी भी 4100 पार 

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है लेकिन कोविड मरीजों के मरने वालों की संख्या अभी गिरावट नहीं आई है। देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख से कम नए कोरोना केस सामने आए हैं जबकि कोविड महामारी की चपेट में आए 4100 से अधिक मरीजों ने दम तोड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय  के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.81 लाख नए केस सामने आए हैं।जबकि 3.78 लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले घट रहे हैं। जबकि महाराष्ट्र में मौतों का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों  की संख्या घटी है। साथ ही कोरोना संक्रमण की दर भी 16.98 प्रतिशत हो गई है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 14.66 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि 74.69 प्रतिशत एक्टिव केस 10 राज्यों में हैं। इनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार कमी देखी जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 456 नए मामले आए और 262 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट  भी गिरकर 10.40 फीसदी पर आ गया है, जो 11 अप्रैल के बाद से सबसे कम है। बता दें कि दिल्ली में 11 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 9.43 फीसदी थी। दिल्ली में अभी 62 हजार सात सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है।हालांकि, प्रदेश में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा बेहद चिंताजनक बना हुआ है। महाराष्ट्र में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 389 नए केस आए और एक दिन में कोरोना से 974 लोगों की मौत हुई। वहीं, मुंबई में कोरोना के 1544 केस आए और 60 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के चार लाख 69 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।