Coronavirus Update :देश में अब तक कोरोना के 1.07 करोड़ केस आ चुके हैं, संक्रमण से 162 डॉक्टर्स की हो चुकी है अब तक मौत
1.54 लाख संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 1.57 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है
देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 10,345 केस आए। 13,233 मरीज ठीक हुए और 83 मरीजों की मौत हो गई। देश में अब तक कोरोना के 1.07 करोड़ केस आ चुके हैं। इनमें से 1.04 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं। 1.54 लाख संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 1.57 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद में बताया कि संक्रमण के चलते अब तक देशभर में 162 डॉक्टर्स, 107 नर्स और 44 आशा वर्कर्स की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लिखित तौर पर इसकी जानकारी दी। ये सभी लोग कोरोना मरीजों के इलाज और उनकी पहचान में जुटे थे।
जानिए आपके राज्य का हाल
दिल्ली में मंगलवार को 114 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 160 मरीज ठीक हुए और दो की मौत हो गई। अब तक 6.35 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 6.23 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,858 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 1,217 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 168 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 296 मरीज ठीक हुए और तीन की मौत हो गई। अब तक 2.55 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 2.49 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,815 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 2,423 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
गुजरात में मंगलवार को 285 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 422 मरीज ठीक भी हुए और एक की मौत हो गई। अब तक 2.62 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 2.54 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,389 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 3,103 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
राजस्थान में मंगलवार को 87 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 235 मरीज ठीक भी हुए और दो लोगों की मौत हुई। अब तक 3.17 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 3.13 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,768 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 1,798 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र में मंगलवार को 1,927 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 4,011 मरीज ठीक हुए और 30 की मौत हो गई। अब तक 20.30 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 19.36 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जबकि 51,139 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 41,586 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।