Coronavirus Update : महमारी को लेकर आई अच्छी खबर, तेजी से सही हो रहे हैं मरीज, अब तक 66.82 लाख केस
सके साथ देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 66 लाख 82 हजार 073 हो गई है
कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस महामारी की चपेट में पूरी दुनिया है। वहीं कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है। पिछले 24 घंटे में 59 हजार 893 मरीज बढ़े तो 76 हजार 657 लोग स्वस्थ भी हो गए। इसके साथ देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 66 लाख 82 हजार 073 हो गई है।
देश के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में से 27 राज्य ऐसे रहे, जहां सोमवार को नए मरीजों की तुलना में ठीक हुए लोगों की संख्या ज्यादा रही।
- मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। सोमवार को राज्य में 1460 और भोपाल में 170 नए संक्रमित सामने आए। एक दिन पहले रविवार को भोपाल में 1720 संक्रमित बढ़े थे।
- राजस्थान में सबसे ज्यादा मरीज जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, अजमेर और भीलवाड़ा में मिल रहे हैं। इन छह जिलों में 70% रोगी सिर्फ यहीं मिल रहे हैं।
- बिहार में मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। सोमवार को 909 नए मरीज मिले। वहीं, 87.8 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट हुए।
- महाराष्ट्र में सोमवार को 10 हजार 244 लोग संक्रमित मिले और 12 हजार 982 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
- उत्तरप्रदेश में कोरोना के 3930 नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार तीसरा दिन है, जब नए मामलों की संख्या चार हजार से कम रही।