कोरोना ने फिर डराया, अहमदाबाद में जिम, स्पोर्ट्स क्लब बंद, यूपी में धारा 144 लागू, नागपुर में सब्जी-राशन की दुकानें भी होंगी
कोरोना के चलते अहमदाबाद में आज से जिम, स्पोर्ट्स क्लब, गेमिंग जोन एक बार फिर से बंद करने का फैसला ले लिया गया है
देश में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ने लगा है। कोरोना के बढ़ते केस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद कई राज्यों ने एक बार फिर प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं। कोरोना के चलते अहमदाबाद में आज से जिम, स्पोर्ट्स क्लब, गेमिंग जोन एक बार फिर से बंद करने का फैसला ले लिया गया है। इसी तरह यूपी में सबसे दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू कर दी गई है।
भारत में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 102 दिन के बाद बुधवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 35,886 केस सामने आए हैं। कोरोना से एक बार फिर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिखाई दे रहा है।
वहीं महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है। महाराष्ट्र के दो शहरों नागपुर और पुणे में कोरोना सबसे विकराल रूप में दिख रहा है। नागपुर में पिछले 24 घंटे में 3,370 नए केस आए हैं और 16 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को करीब ढाई हजार केस आए थे. एक्टिव केस 21 हजार से ऊपर हो गए हैं पर लोगों को डर नहीं लग रहा. अब भी वो कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे। नागपुर में लोगों के इसी रवैये के चलते लॉकडाउन फेल हो रहा है. 15 मार्च से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया था। अब प्रशासन ने फैसला लिया है कि दोपहर 1 बजे के बाद सब्जी, राशन, डेली नीड्स, मांस सहित सभी दुकाने बंद रहेंगी। सिर्फ दवाई की दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है।