Coronavirus Update : महाराष्ट्र के साथ साथ दिल्ली में भी Corona का कहर बढ़ा, 24 घंटों में 14 हजार से ज्यादा केस आए सामने

दिल्‍ली में संक्रमण दर बढ़कर 0.59 फीसद हो गई है। दिल्‍ली में इससे पहले नौ जनवरी को कोरोना के 519 मामले आए थे

Coronavirus Update : महाराष्ट्र के साथ साथ दिल्ली में भी Corona का कहर बढ़ा, 24 घंटों में 14 हजार से ज्यादा केस आए सामने

महाराष्ट्र के साथ साथ राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। दिल्‍ली में दो महीने बाद कोरोना के 409 मामले सामने आए जबकि तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। दिल्‍ली में संक्रमण दर बढ़कर 0.59 फीसद हो गई है। दिल्‍ली में इससे पहले नौ जनवरी को कोरोना के 519 मामले आए थे। मौजूदा वक्‍त में दिल्‍ली में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर दो हजार से अधिक हो गई है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो देश में एक दिन में कोरोना के 22,854 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,85,561 हो गई है। करीब ढाई महीने में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं। इससे पहले 25 दिसंबर को 23,067 नए मामले सामने आए थे। देश में 126 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,58,189 हो गई है।

देश में अभी 1,89,226 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जो कुल मामलों का 1.68 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,09,38,146 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.92 प्रतिशत है। वहीं, महामारी से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

महाराष्ट्र सरकार ने दिए लॉकडाउन के संगेत

महाराष्ट्र में कोरोना रोगियों की संख्या में अचानक आई बढ़ोतरी को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के कुछ अन्य भागों में भी लाकडाउन के संकेत दिए हैं। गुरुवार को मुंबई के जेजे अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ठाकरे ने कहा कि कोरोना वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है।