Coronavirus Update :  एक्टिव केस में 3531 की कमी, देश में 1.03 करोड़ केस, जानिए आपके राज्य का हाल

एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 3531 की कमी आई। अब 2.24 लाख एक्टिव केस बचे हैं

Coronavirus Update :  एक्टिव केस में 3531 की कमी, देश में 1.03 करोड़ केस, जानिए आपके राज्य का हाल

देश में ठीक होने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा आज एक करोड़ के पार हो जाएगा। मंगलवार को 17 हजार 909 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, 21 हजार 161 ठीक हो गए, जबकि 265 की मौत हो गई। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 3531 की कमी आई। अब 2.24 लाख एक्टिव केस बचे हैं। अब तक कुल 1.03 करोड़ केस आ चुके हैं, 99.96 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और 1.50 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

जानिए आपके राज्य का हाल

दिल्ली में मंगलवार को 442 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 557 लोग ठीक हुए और 12 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 27 हजार 698 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 12 हजार 527 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 609 की मौत हो गई। अभी 4362 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

मध्यप्रदेश में मंगलवार को 671 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 839 लोग ठीक हुए और 14 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 45 हजार 318 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 33 हजार 229 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3662 लोग जान गंवा चुके हैं। 8427 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

गुजरात में मंगलवार को 655 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 868 लोग ठीक हुए और 4 की जान चली गई। अब तक 2 लाख 48 हजार 581 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 35 हजार 526 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4325 मरीज जान गंवा चुके हैं। 8730 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

राजस्थान में मंगलवार को 397 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 751 लोग ठीक हुए और 5 की मौत हो गई। अब तक 3 लाख 10 हजार 675 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 126 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2719 मरीजों की मौत हो चुकी है। 7830 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

महाराष्ट्र में मंगलवार को 3160 नए केस मिले। 2828 लोग ठीक हुए और 64 की मौत हो गई। अब तक 19 लाख 50 हजार 171 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 18 लाख 50 हजार 189 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 49 हजार 759 मरीजों की मौत हो चुकी है। 49 हजार 67 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।