Coronavirus Update: देश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम, 7 महीने बाद 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा नए मामले
6 जून 2021 को कोरोना के कुल 1 लाख 636 मामले सामने आए थे।
भारत में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1 लाख 17 हजार नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 30,836 लोग ठीक हो गए जबकि 302 मरीजों की मौत हो गई। बता दें कि इससे पहले 6 जून को देश में कोरोना के मामले एक लाख से ज्यादा आए थे। 6 जून 2021 को कोरोना के कुल 1 लाख 636 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को कोरोना के कुल 1,17,100 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के अब तक कुल 3,52,26,386 मामले सामने आ चुके हैं। अभी एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,71,363 हो गई है। इसके अलावा 3,43,71,845 कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। वहीं, 4 लाख 83 हजार 178 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 15,13,377 सैंपल टेस्ट किए गए थे। 6 जनवरी तक कुल 68,68,19,128 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
India reports 1,17,100 fresh COVID cases, 30,836 recoveries, and 302 deaths in the last 24 hours
— ANI (@ANI) January 7, 2022
Daily positivity rate: 7.74%
Active cases: 3,71,363
Total recoveries: 3,43,71,845
Death toll: 4,83,178
Total vaccination: 149.66 crore doses pic.twitter.com/5uqB5lmnMj