Coronavirus Update : देश में अब तक 1.07 करोड़ केस, 1.04 करोड़ मरीज हुए ठीक, जानिए आपके राज्य का हाल
देश में अब तक कोरोना के 1.07 करोड़ केस आ चुके हैं
बीते 24 घंटे में 12 राज्य और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में इस महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। सबसे ज्यादा 27 मौत महाराष्ट्र और इसके बाद 17 केरल में हुईं। ये ही दो राज्य ऐसे रहे जहां 10 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई। देश में अब तक कोरोना के 1.07 करोड़ केस आ चुके हैं। इनमें से 1.04 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं। 1.54 लाख संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 1.60 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
जानिए आपके राज्य का हाल
दिल्ली में सोमवार को 121 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 214 मरीज ठीक हुए और 3 की मौत हो गई। अब तक 6.35 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 6.23 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,856 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 1,265 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
मध्यप्रदेश में सोमवार को 151 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 260 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हो गई। अब तक 2.55 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 2.48 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,812 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 2,554 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
गुजरात में सोमवार को 298 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 406 मरीज ठीक भी हुए और एक की मौत हो गई। अब तक 2.61 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 2.54 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,388 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 3,241 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
राजस्थान में सोमवार को 96 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 309 मरीज ठीक भी हुए। अब तक 3.17 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 3.12 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,766 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 1,948 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र में सोमवार को 1,948 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 3,289 मरीज ठीक हुए और 27 की मौत हो गई। अब तक 20.28 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 19.32 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जबकि 51,109 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 43,701 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।