Coronavirus को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, दरवाजे का हैंडल छूने या बटन दबाने से नहीं फैलती महामारी

दरअसल अमेरिका की कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी ने अपने एक शोध में दावा किया है कि कोरोना वायरस सतह जैसे दरवाजे या बटन को छूने पर नहीं फैलता है

Coronavirus को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, दरवाजे का हैंडल छूने या बटन दबाने से नहीं फैलती महामारी

अगर आपको डर सता रहा है कि कोई चीज छूने से कोरोना फैल सकता है तो आपको अब ये डर खत्म कर देना चाहिए। एक शोध में सामने आया है कि मेट्रो का दरवाजा छूने या किसी और चीज को हाथ से छूने से कोरोना नहीं फैलता। दरअसल अमेरिका की कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी ने अपने एक शोध में दावा किया है कि कोरोना वायरस सतह जैसे दरवाजे या बटन को छूने पर नहीं फैलता है। 

सतह पर नहीं होता प्रभावशाली

इस शोध में शामिल प्रोफेसर मोनिका गांधी ने कहा कि सतह के जरिए कोरोना वायरस के फैलने का मुद्दा असल में खत्म हो चुका है। मोनिका गांधी ने बताया कि सतह पर मौजूद कोरोना वायरस इतना प्रभावशाली नहीं होता है कि किसी को अपनी चपेट में लेकर उसे बीमार कर दें।
 
सोशल डिस्टेंसिंग है जरूरी

इस शोध के जरिए यह बताया गया है कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हाथ धोना और चेहरे को छूना ही काफी नहीं है बल्कि इससे ज्यादा असरदार कदम सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना है। मोनिका गांधी ने कहा कि ऐसे में सतह पर लगातार बैक्टीरिया रोधी स्प्रे का छिड़काव करना अनावश्यक है। 

ये नहीं है मुख्य कारण

प्रोफेसर गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस सतह से नहीं फैलता है, महामारी की शुरुआत में संक्रामक पदार्थों को लेकर लोगों में कई तरह का डर था। उन्होंने कहा कि अब हम जानते हैं कि कोरोना वायरस के फैलने का मुख्य कारण आंखों को छूना और सतह पर वायरस का होना नहीं है।