मैं उनको क्या जवाब दूं? पीएम मोदी के इस बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- मैं उनकी क्यों सुनूं
राहुल गांधी ने उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मंगलौर में ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान’ रैली को संबोधित करते हुए ये बात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बोले गए हमले का विपक्षी नेता ने जवाब दिया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कही गई उस बात कि ‘मैं उस व्यक्ति को कैसे जवाब दूं जो नहीं सुनता, और सदन में नहीं बैठता है?’ पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके कहने का मतलब है कि मैं जितना भी दबाव डालूं, यह पीछे नहीं हटता, सुनता नहीं है. राहुल गांधी ने उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मंगलौर में ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान’ रैली को संबोधित करते हुए ये बात की.
उन्होंने इस रैली में पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा कि कल पीएम नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू दिया. पता नहीं आपने देखा नहीं देखा की नहीं. उसमें नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल, सुनता नहीं है. उस लाइन का मतलब आप समझे? मैं बताता हूं उस लाइन का मतलब यह है कि राहुल पर ईडी और सीबीआई का दबाव नहीं चलता. उनके यह कहने का मतलब है कि यह मेरी नहीं सुनता. इससे मैं जितना भी दबाव डाल दूं, यह पीछे नहीं हटता. सुनता नहीं है.