UP Election 2022: कांग्रेस बैठा रही अलग चुनावी समीकरण, अब खुशी दुबे की मां और मुनव्वर राणा की बेटी को दिया टिकट
कांग्रेस ने सोमवार को ब्राम्हणों को साधने के लिये बिकरू कांड में पति के पापों की सजा भुगत रही खुशी दूबे की मां गायत्री तिवारी को टिकट दिया है.
विधानसभा चुनाव में हर पार्टी अलग-अलग तरह से चुनावी समीकरण बैठाने में जुटी है. कांग्रेस की बात करें तो इस बार पार्टी महिलाओं को सामने लाने का काम कर रही है. पार्टी ऐसे चेहरे सामने ला रही है जो पहले से किसी न किसी कारण से चर्चित हैं या फिर चर्चित चेहरे के करीबी हैं. इस कड़ी में पार्टी दो नए महिला चेहरों को टिकट दिया है. कांग्रेस ने सोमवार को ब्राम्हणों को साधने के लिये बिकरू कांड में पति के पापों की सजा भुगत रही खुशी दूबे की मां गायत्री तिवारी को टिकट दिया है. वहीं, दूसरी तरफ लंबे समय से योगी सरकार पर निशाना साधने वाले शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा को भी टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.
गौरतलब है कि UP विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सूबे की आधी आबादी यानी कि महिलाओं को साधने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. कांग्रेस ने सबसे पहले यूपी में महिला सुरक्षा और सम्मान के साथ किसान, नौजवान, मंहगाई और गांव-गरीब से जुड़े मुद्दे उठाए. अब चुनाव में पार्टी लगातार महिला उम्मीदवारों को उतार रही है. दरअसल, प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का भरोसा दिया था, उसे पूरा करने के लिये कांग्रेस ने अपनी 125 उम्मीदवारों की पहली सूची में 50 महिलाओं को टिकट दिया.