UP CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, रक्षाबंधन पर होगा शहर UnLock, पर रहेगा Nigh Curfew
सरकार ने यूपी में कोविड-19 संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया है
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की जनता को तोहफा देने जा रही है. दरअसल, इस दिन से यूपी अनलॉक हो जाएगा। रविवार की बंदी भी खत्म हो जाएगी. हालांकि रात्रिकालीन कर्फ्यू (Nigh Curfew) जारी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में आदेश दे दिए हैं। जल्द ही शासन की ओर से इस बाबत विस्तृत दिशा-निर्देश जारी हो जाएंगे। सरकार ने यूपी में कोविड-19 संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि 22 अगस्त से रविवार की बंदी समाप्त की जाती है. अब हर सोमवार से रविवार तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी व सैनेटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ गतिविधियां अनुमन्य किए जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा हर बाजार की पूर्व में निर्धारित साप्ताहिक बंदी यथावत लागू रहेगी।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी (Weekend Lockdown) में आंशिक छूट देते हुए सरकार ने शनिवार की बंदी खत्म कर दी थी। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने तब रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहने की बात कही थी। इसको लेकर गृह विभाग ने विस्तृत गाइडलाइन जारी की। अब रविवार की बंदी भी समाप्त कर दी जा रही है. हालांकि, अनलॉक होने के बावजूद प्रदेश में सरकार संक्रमण से बचाव को लेकर सजगता बरतती रहेगी।