गर्मी शांत करवा देंगे, 'कयामत' के दिन तक भी तुम्हारे सपने साकार नहीं होंगे: अखिलेश पर CM योगी का तीखा प्रहार
यूपी विधानसभा चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार में आने का उनका यह सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होने वाला है.
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बयानबाजी तेज हो गई है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला और बगैर नाम लिए सपा-रालोद गठबंधन को ‘सड़ा-गला’ माल बताया. यूपी विधानसभा चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार में आने का उनका यह सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होने वाला है. 10 मार्च के बाद ये पूरी गर्मी शांत करवा देंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र कर कहा कि 2013 में जब मुजफ्फरनगर का दंगा हुआ था, सचिन और गौरव नाम के दो जाट युवकों की निर्मम हत्या हुई थी, तब लखनऊ वाला लड़का सत्ता में था और हत्या करवा रहा था. हत्यारों को प्रश्रय दे रहा था, दंगाईओं को लखनऊ में बुलाकर उनका सम्मान कर रहा था और भाजपा का कार्यकर्ता जो दंगाईओं के खिलाफ आवाज उठा रहा था, झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेलों में बंद किया जा रहा था. और दिल्ली वाला लड़का तमाशा बनाकर तब भी कहता था कि अरे दंगाईयों के खिलाफ ज्यादा कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. उनका बवाच वह तब भी कर रहे थे.