सपा ने राम भक्तों पर चलवाई गोली, कांग्रेस ने लगवाया था ताला: CM योगी आदित्यनाथ
इस दौरान मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में सभी की निगाहें अयोध्या पर है.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का रण चौथे चरण में पहुंच चुका है और अब पांचवें चरण के लिए चुनावी शोर जोरों पर है. मंगलवार को अयोध्या के मिल्कीपुर और बीकापुर में पार्टी प्रत्याशी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में सभी की निगाहें अयोध्या पर है. आज जो राम मंदिर बन रहा है क्या वह काम कांग्रेस, सपा या बसपा कर सकती थी. जिन लोगों ने राम मंदिर पर ताले लगवाए, जिन्होंने रामभक्तों पर गोली चलवाई क्या वे राम मंदिर का निरमन कर सकते थे? आज अयोध्या एक सुंदर नगरी के रूप में विकसित हो रही है. इसलिए हमने फ़ैजाबाद को भी अयोध्या कर दिया है.
मुख्यमंत्री ने बीकापुर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ अमित सिंह चौहान के पक्ष में समर्थन मांगा, साथ ही कहा कि सभी पांचों सीटों पर कमल खिलाकर एक दमदार और मजबूत सरकार बनाना है. उन्होंने इस दौरान सैफई महोत्सव और अयोध्या के दीपोत्सव का भी जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भव्य दीपावली से जहां कुम्हारों को रोजगार मिल रहा है वहीं, पूरी दुनिया की निगाहें अयोध्या पर हैं.