एकता कपूर अपने इस दोस्त के संग डाली तस्वीर, जल्द करने वाली हैं शादी! इस फोटो में किया बड़ा खुलासा

इस तस्वीर के साथ जो उन्होंने कैप्शन लिखा, उसने लोगों को उलझा दिया

एकता कपूर अपने इस दोस्त के संग डाली तस्वीर, जल्द करने वाली हैं शादी! इस फोटो में किया बड़ा खुलासा

टीवी सीरियल और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी शादी के चर्चे शुरू हो गए हैं। उन्होंने असुर निर्माता तनवीर बुकवाला  के साथ एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ जो उन्होंने कैप्शन लिखा, उसने लोगों को उलझा दिया। अब लोग ये समझ नहीं पा रहे है कि क्या सच में दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं या फिर दोनों कोई नई वेब सीरिज साथ लेकर आने वाले हैं। वहीं, तस्वीर में तनवीर ने जो कमेंट किया, उसने कई लोगों के शक को यकीन में बदल दिया।

दरअसल, एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तनवीर बुकवाला के साथ अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एकता ने लिखा, ‘और हम यहां हैं… आप सभी को जल्द बताएंगे।’ इस तस्वीर पर लोग कमेंट कर रहे हैं। तनवीर ने खुद इस पोस्ट पर कमेंट किया है, ‘दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का वक्त आ चुका है।’ वहीं, मृणाल ठाकुर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया, ‘क्यूटीज।’ एकता कपूर की तस्वीर और तनवीर का कमेंट देखने के बाद सलेब्स भी चर्चा करने लगे हैं।कुछ फैंस ने तो दोनों को बधाई तक दे डाली।