Coronavirus Update : भाजपा सांसद की कोरोना से मौत, देश में 1.65 लाख एक्टिव केस, लगातार बढ़ रहे हैं मामले

सोमवार को देशभर में 11,563 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, 11,990 लोग ठीक हुए और 80 की मौत हो गई. अब तक 1.11 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं

Coronavirus Update : भाजपा सांसद की कोरोना से मौत, देश में 1.65 लाख एक्टिव केस, लगातार बढ़ रहे हैं मामले

देश में कोरोना वायरस मरीज की रफ्तार तेजी से देखने को मिल रही है। लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं इस महामारी के चलते मध्यप्रदेश के खंडवा नें भाजपा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का आज मंगलवार को निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद पांच फरवरी को उन्हे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। 

डॉक्टर्स के मुताबिक, संक्रमण उनके फेफड़ों तक फैल गया था। बाद में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव भी आई, लेकिन उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत देश और प्रदेश के कई नेताओं ने चौहान के निधन पर शोक व्यक्त की।

वहीं सोमवार को देशभर में 11,563 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 11,990 लोग ठीक हुए और 80 की मौत हो गई। अब तक 1.11 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1.07 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। 1.57 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1.65 मरीजों का इलाज चल रहा है।

4-5 वें स्थान पर पहुंचा भारत

भारत में अभी 1.65 लाख एक्टिव केस हैं, यानी इतने मरीजों का इलाज चल रहा है। इस मामले में वह दुनिया में फिर एक बार 13वें नंबर पर पहुंच गया है। दो दिन पहले तक वह 15वें नंबर पर था। उसके 10 दिन पहले टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची से बाहर हो गया था। इसी तरह हर दिन कोरोना मरीजों के मिलने के मामले में भी भारत अब 4-5वें नंबर पर आ गया है।

जानिए आपके राज्य का हाल

- महाराष्ट्र में सोमवार को 6397 कोरोना मरीज मिले। 5754 लोग रिकवर हुए और 30 की मौत हो गई। अब तक यहां 21 लाख 61 हजार 467 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 20 लाख 30 हजार 458 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 52 हजार 184 मरीजों की मौत हो गई। अभी 77 हजार 618 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

- केरल में सोमवार को 1938 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 3475 लोग रिकवर हुए और 13 की मौत हो गई। अब तक 10 लाख 61 हजार 342 लोग यहां संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 10 लाख 8 हजार 972 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4311 मरीजों की मौत हो चुकी है। 47 हजार 866 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

- गुजरात में 427 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 360 लोग रिकवर हुए और 1 की जान चली गई। अब तक यहां 2 लाख 70 हजार 316 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2 लाख 63 हजार 476 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 4411 मरीजों की मौत हो गई। 2429 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है।

- राजस्थान में सोमवार को 119 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 123 लोग रिकवर हुए। इस तरह अब तक यहां 3 लाख 20 हजार 455 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 16 हजार 364 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2787 मरीजों की मौत हो गई। 1,304 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

- दिल्ली में सोमवार को 175 कोरोना मरीज मिले। 105 लोग रिकवर हुए और 01 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 39 हजार 464 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 6 लाख 27 हजार 149 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 911 मरीजों की मौत हो गई। 1404 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।