लालू यादव को लेकर आया बड़ा फैसला, जेल में ही रहना होगा बांद, जानिए अब कब होगी जमानत याचिका में सुनवाई

आज शुक्रवार को उम्मीद लगाई जा रही थी कि उनको रिहाई मिल सकती है

लालू यादव को लेकर आया बड़ा फैसला, जेल में ही रहना होगा बांद, जानिए अब कब होगी जमानत याचिका में सुनवाई

चारा घोटाला में जेल की सजा काट रहे RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा फैसला आया है। आज शुक्रवार को उम्मीद लगाई जा रही थी कि उनको रिहाई मिल सकती है। पर इश उम्मीद को बड़ा झटका लगा है। उन्‍होंने झारखंड हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी। कोर्ट में इस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे 27 नवंबर तक के लिए इसे टाल दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि लालू यादव फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे। उनकी जमानत याचिका पर अब छठ महापर्व के बाद सुनवाई होगी।

दरअसल, दुमका ट्रेजरी मामले में जेल में बंद लालू यादव की याचिका पर शुकवार को सुनवाई हुई। इस दौरान CBI ने अपना पक्ष रखने के लिए और वक्‍त की मांग की थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने इसे 27 नवंबर तक के लिए टाल दिया।

दुमका ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव आधी सजा काट चुके हैं। इसी आधार पर उन्होंने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई। जिसकी सुनवाई कोर्ट ने स्थगित कर दी है। माना जा रहा था कि हाईकोर्ट अगर लालू को ज़मानत दे देता है तो राजद अध्यक्ष का बाहर निकलने का रास्ता साफ हो जाएगा। चारा घोटाले के अन्य मामलों में लालू यादव को पहले ही जमानत मिल चुकी है। फिलहाल, लालू प्रसाद रांची के रिम्स में इलाजरत हैं।